Dr. B Jha 'Mrinal'



बिहार के एक छोटे से गांव मधुबनी जिला के पाली से शुरुआत करने वाले डॉ० मृणाल सम्प्रति पालिका विनायक अस्पताल के निदेशक हैं साथ ही साथ सुजीवन हेल्थ केयर, फाइनल डाइग्नोसिस सेंटर एवं पालिका इमरजेंसी सेटेलाइट सेंटर के संस्थापक हैं । श्री झा एक स्वास्थ्य पत्रिका के "सुज्जीवन" के संस्थापक भी हैं ।

डॉ॰ मृणाल - एक परिचय

प्रसिद्ध रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक के रूप में देश - विदेश में इनकी ख्याति है । इनकी कई उपलब्धियों में बिहारी अस्मिता सम्मान, युवा उद्यमी सम्मान साथ ही विदेशों में अमेरिका, यूरोप, थाईलैंड, श्रीलंका आदि देशों में विभिन्न सम्मान से सम्मानित हुए हैं । सामाजिक राजनीतिक गतिविधियों में भी इनकी सक्रियता रहती है ।
"मेरा लक्ष्य है कि लंदन शिकागो में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा मेरे गांव पालीमोहन और ऐसे ही अन्य गांव में उपलब्ध हो। देखा जाए तो डॉ० मृणाल के इस लक्ष्य में ही उनका संदेश छिपा है कि चाहे अपनी उपलब्धियों का शिखर क्यों ना छू लिया हो, जब तक आप उसे समाज के सभी लोगों से साझा नहीं कर लेते, आप की उपलब्धियां अधूरी हैं। अगर एक शब्द में उनका संदेश समेटना हो तो वह बस “ह्यूमन फर्स्ट” ही हो सकता है। मेडिकल प्रोफेशन के माध्यम से मानव के मर्म को छूना और उसे धर्म की तरह धारण कर लेना, यही डॉ० मृणाल के संदेश का सार।" ~ डॉ॰ बी॰ झा॰ 'मृणाल'

सदा तत्पर

सुजीवन की ओर

"मेरा लक्ष्य है कि लंदन शिकागो में मिलने वाली चिकित्सा सुविधा मेरे गांव पालीमोहन और ऐसे ही अन्य गांव में उपलब्ध हो। देखा जाए तो डॉ० मृणाल के इस लक्ष्य में ही उनका संदेश छिपा है कि चाहे अपनी उपलब्धियों का शिखर क्यों ना छू लिया हो, जब तक आप उसे समाज के सभी लोगों से साझा नहीं कर लेते, आप की उपलब्धियां अधूरी हैं। अगर एक शब्द में उनका संदेश समेटना हो तो वह बस “ह्यूमन फर्स्ट” ही हो सकता है। मेडिकल प्रोफेशन के माध्यम से मानव के मर्म को छूना और उसे धर्म की तरह धारण कर लेना, यही डॉ० मृणाल के संदेश का सार।" ~ डॉ॰ बी॰ झा॰ 'मृणाल'